माकड़ा सड़क को पक्का कराने के लिए मंत्री गर्ग से मिले ग्रामीण
घुमारवीं। करलोटी पंचायत के माकड़ा के ग्रामीणों ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग से मुलाकात कर माकड़ा संपर्क सड़क को पक्का करने की मांग की। लोगों ने कहा कि सड़क के पक्का नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क में धूल मिट्टी रहती है। ऐसे में मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने ग्रामीणों के आग्रह पर सम्बंधित विभाग को इस लिंक रोड को शीघ्र पक्का करने के निर्देश दिए। मंत्री से मिलने वालों में कुलदीप सिंह सेठी, राज कश्यप, अनिल कुमार सेठी, दीनानाथ, भाग सिंह, अर्जुन सिंह, नरेंद्र कुमार कश्यप, राजेंद्र कुमार कश्यप, पवन कश्यप भी शामिल रहे। सड़क को शीघ्र पक्का कराने के आश्वासन और संबंधित विभाग को आदेश देने के लिए इलाका निवासियों ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग का आभार व्यक्त किया।