अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

हिमाचल : वाहन खड्ड में गिरा, तीन छात्रों समेत सात की मौत, CM ने दुख जताया

खबर को सुनें

कुल्लू। कुल्लू जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार रात को एक टैंपो ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन छात्रों समेत सात पर्यटकों की मौत हो गई। तीन छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), वाराणसी के बताए जा रहे हैं। हादसे में 10 लोग घायल हो गए।



जानकारी के अनुसार, पांच पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों में से छह की पहचान सौरभ, प्रियंका गुप्ता, किरण, ऋषभ राज, अंशिका जैन और आदित्य के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायलों में हरियाणा निवासी राहुल गोस्वामी, क्षितिजा अग्रवाल, प्रियापाल एवं ईशान गुप्ता, वाहन चालक अजय चौहान, उत्तर प्रदेश निवासी अभिनव सिंह एवं निष्ठा बदोनी, नयी दिल्ली निवासी रुषव, राजस्थान निवासी लक्ष्य और मध्य प्रदेश निवासी जय अग्रवाल शामिल हैं।



गौरतलब है कि विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार देर रात फेसबुक पर एक वीडियो साझा किया और लोगों को हादसे की जानकारी दी थी।
उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कुल्लू जिला के जलोड़ी जोत के समीप घियाघी में एक टैम्पो ट्रैवलर की दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु और दस अन्य घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ कर दिये। मुख्यमंत्री ने जिला एवं अस्पताल प्रशासन को दुर्घटना में घायल लोगों को श्रेष्ठ उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।



मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि घायलों को फौरी राहत के रूप में 50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button