बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर में 5 विभागों द्वारा 3 करोड़ 68 लाख रुपये से किया जा रहा कार्य

खबर को सुनें

बिलासपुर। पर्वत धारा योजना के अंतर्गत 5 विभागों द्वारा 3 करोड़ 68 लाख रुपये से सलासी, जांगला, गेहडवीं, बडोल देवी जी तथा बैहना जट्टा पेयजल योजनाओं के स्त्रोत रुक्मणी कुंड का संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास  झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने किया। उन्होंने बताया कि पर्वत धारा योजना के अंतर्गत रुक्मणी कुंड पर जल शक्ति विभाग द्वारा एक करोड़ 44 लाख रुपये, पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 10 लाख रुपये, उद्यान विभाग द्वारा 70 लाख 16 हजार रुपये, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 33 लाख 50 हजार रुपये, वन विभाग द्वारा 10 लाख 58 हजार रुपये पर खर्च किये जायेंगे। इस परियोजना से पर्यटकों के साथ 7 पंचायतों के 35 गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इस योजना में रुकमणि कुंड को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रूकमणि कुण्ड से लोगों की आस्थाएं जुडी हुई है और श्रद्धा और आस्था रखने वाले हजारों की संख्या में लोग यहां इस कुण्ड के दर्शनार्थ  स्नान के लिए आते है। उन्होने बताया कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि श्रद्धा और आस्था के प्रतीक इस स्थान पर आने वाले पर्यटकों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा सके।

उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 55 करोड़ रुपये से झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में खर्च किये जा रहे है। जिसमे हर घर को नल व नल में जल के माध्यम से प्रत्येक परिवार को समुचित पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया की गेहडवीं क्षेत्र की 10 पंचायतो को पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए 19 करोड रुपए की उठाऊ पेयजल कारवीं नामक  स्थान से गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 20 लाख लीटर पेयजल उठाया जाएगा। इस पेयजल योजना के तहत 10 पंचायतो में 42 जल भंडारण टैंक बनाए जाएंगे ताकि लोगों उचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि इस पेयजल योजना में बरबाड में 3 लाख लीटर का क्षमता बहुत बड़ा जलभण्डारन  टैंक बनाया जाएगा। इस पेयजल योजना का काम शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उठाऊ पेयजल योजना में मण्डल, जल शक्ति विभाग झंडूता के अनुभाग गेहडवीं की पेयजल स्कीमों का संवर्धन का कार्य किया जाएगा ताकि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सके।

विधायक ने बताया कि विधानसभा झंडूता में सड़को को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में सड़क सुविधा पहुँच जाती है उस क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होता है। झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में नई सड़को के निर्माण तथा सड़को को पक्का करने के लिए धनराशि स्वीकृति करवाई जा रही है। उन्होंने गेहडवीं क्षेत्र के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि गेहडवीं क्षेत्र की सड़कों पर 27 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है।
उन्होंने बताया कि समोह से गेहडवीं, थुरान सड़क के नवीनीकरण व सुधारी करण पर 10 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। इसमें सड़क को चैड़ा, पक्का, टायरिंग तथा नालियों का निर्माण किया जाएगा। 4 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली थुराण-समलेटा-ऋषिकेश वाया ज्वाह सड़क के लिए स्वीकृत करवाये गए है, 4 करोड़ रुपये से टिहरी पंजीण रच्छेडा सड़क का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि 3 करोड़ 11 लाख रुपये से तंयुर, गूलानी, चिकनाघाट सड़क का निर्माण कार्य जारी है। 1 करोड़ 39 लाख रुपये थुराण से पोली सड़क पर खर्च किये जा रहे है। सलासी से हीरापुर सड़क पर 2 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत करवाये गए है। उन्होंने कहा कि गेहडवीं क्षेत्र में सभी सड़कों का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इन सड़कों को जल्दी तैयार कर लोगों को समर्पित कर दी जाएगी।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का भी यह उद्देश्य है कि दीर्घकालिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निजि क्षेत्र को परिस्थितिकी और पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए राज्य में पर्यटन से जुड़े बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है तथा पर्यटन की नई अवधारणाओ को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण तथा अनछुए स्थलों को विकसित करने के लिए नई राहे नई मंजिलें योजना आरम्भ की गई है।विधायक ने ग्राम पंचायत हीरापुर के वार्ड 2 तथा कसेह में लोगों की जनसमस्याएं को सुना तथा अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह चन्देल, भाजपा अध्यक्ष दिवंश चन्देल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग देव राज चैहान, पंचायत समिति अध्यक्ष अभिषेक चन्देल, जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा, एस डी ओ जल शक्ति विभाग मस्त राम चैहान, जे ई लोक निर्माण विभाग राम कृष्ण, नायब तहसीलदार प्रेम धीमान, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पी डी शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अरविंद टंडन, पंचायत समिति उपाध्यक्ष शेर सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान सरला चन्देल, उपप्रधान अमर नाथ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button