अपराध/हादसेबिलासपुर, चंबा, हमीरपुर
बिलासपुर जिले में यहां नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए दो युवक

घुमारवीं। पुलिस ने 10 ग्राम चरस के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हेड कांस्टेबल भाग सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम नाल्टी में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर के स्कूटर पर आ रहे दोय युवकों को रोका तो उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इसके बाद तलाशी ली गई तो स्कूटर से 10 ग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में अप्पर निहाल तहसील सदर जिला बिलासपुर निवासी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाद में एक आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि वे नशीला पदार्थ कहां से लाए थे और किसको देना था।