शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में कोरोना से दो और लोगों की मौत

शिमला। हिमाचलल में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। कोविड अस्पताल नेरचौक में शनिवार को दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। मृतकों में मंडी जिला के पुरानी मंडी निवासी 52 साल के मरीज और कुल्लू के छिंजरा निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें शुक्रवार दोपहर बाद ही उपचार के लिए नेरचौक मे लाया गया था। शनिवार को तड़के करीब अढ़ाई बजे इनकी मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार रात को भी कोविड अस्पातल नेरचौक में कुल्लू जिला के एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।