भुंतर प्रेस क्लब ने दी कलम के सिपाही को श्रद्धांजलि
कुल्लू। पत्रकार राम चौहान की दिवगंत आत्मा को भुंतर प्रेस क्लब ने जिला प्रेस क्लब कुल्लू में आकर श्रद्धाजंलि दी। राम चौहान का चित्र प्रेस क्लब कुल्लू में तीन दिनों के लिए पुष्पाजंलि के लिए रखा गया है। इस कड़ी में भुंतर प्रेस क्लब के प्रधान पंकज हांडा की अध्यक्षता में सभी सदस्य यहां कुल्लू पहुंचे। इस अवसर पर भुंतर प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि राम चौहान के रूप में हमने एकनेक इंसान को खोया है और मीडिया जगत में राम चौहान की पूर्ति करना संभव नहीं है। सदस्यों ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम राम चौहान के परिवार के साथ हैं।श्रद्धाजंलि के उपरांत दो मिनट का मौन भी रखा और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद जिला प्रधान धनेश गौतम की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन हुआ और बहुत सारे विषयों पर चर्चा की गई। प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि भुंतर प्रेस क्लब सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि लेखनी के अलावासमाज सेवा में भी भुंतर प्रेस क्लब बेहतरीन कार्य कर रहा है और लॉक डाउन में जिला प्रेस क्लब के साथ भुंतर प्रेस क्लब ने भी सराहनीय कार्य किया है और देवभूमि में किसी को भी भूखे नहीं सोने दिया।