Uncategorized
Trending
हिमाचल में यहां पर्यटकों की कार खाई में गिरी; 4 पर्यटक…!
हिमाचल में यहां पर्यटकों की कार खाई में गिरी; 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। वहीं सिरमौर के हरिपुरधार में पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस दौरान गाड़ी सवार 4 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटकों को खाई से बाहर निकाला गया
और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार पर्यटक कार में यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने जा रहे थे। और सुबह 6:30 बजे के आसपास हरिपुरधार से 10 किलोमीटर पहले ही डोम का बाग नामक स्थान पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत खाई में उतरकर पर्यटकों को बाहर निकाला। उधर पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। व आगामी कार्रवाई जारी है।