उत्तराखंडपिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग

दुखद : चलती बाइक पर बाघ का हमला, युवक को दबोच कर ले गया

खबर को सुनें

रामनगर (उत्तराखंड)। अल्मोड़ा से लौट रहे बाइक पर सवार दो युवकों पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ बाइक के पीछे बैठे युवक को घसीटकर जंगल की ओर ले गया।



जानकारी के अनुसार अमरोहा जिले के थाना नगली तहसील हसनपुर निवासी मो. अनस पुत्र शमीम अहमद अपने दोस्त अफसरुल पुत्र भूरा के साथ अल्मोड़ा घूमने गए हुए थे। शनिवार शाम यह दोनों युवक अल्मोड़ा से वाया रामनगर वापस अपने घर अमरोहा जा रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे यह लोग अल्मोड़ा जिले की सीमा पार कर नैनीताल जिले में दाखिल हुए।



मोहान इंटर कॉलेज के निकट कालागढ़ टाइगर रिजर्व के मंदाल रेंज और रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के बीच गुजरने वाले इस हाइवे पर गुजरते हुए इन युवकों की बाइक पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के हमले के दौरान बाइक मो. अनस चला रहा था। अफसरुल बाइक के पीछे बैठा था। इससे पहले की बाइक सवार युवक कुछ समझ पाता बाघ बाइक के पीछे बैठे अफसरुल को अपने जबड़े में दबाकर कोसी नदी की ओर चला गया। इस दौरान बाइक चला रहा अनस चीखता चिल्लाता रह गया। चलती बाइक से बाघ के युवक को उठाकर जंगल में ले जाने की घटना से वन महकमे में खलबली मच गई।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button