बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ाएगी ये दवा

नाहन।सिरमौर में लोगो की शारीरिक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कल से 72 हजार होम्योपैथिक एम्यूनिटी बूस्टर दवा आरसेनिकम एल्बम-30 वितरित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डाॅ. आरके परूथी ने दी। उन्होने बताया कि इस एम्यूनिटी बूस्टर आरसेनिकम एल्बम-30 का वितरण अधिक संक्रमण पाये जाने वाले विकास खण्ड नाहन में 20 हजार और पांवटा साहिब में 20 हजार शीशीयाॅ वितरित की जाएंगी जबकि कोरोना संक्रमण के कम केस वाले चार उपमण्डल में 8 हजार शीशीयां प्रति उपमण्डल वितरीत की जाएंगी।
उन्होने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा दोबारा से हर घर तक एम्यूनिटी बूस्टर आरसेनिकम एल्बम-30 पहूंचाने का निर्णय लिया है ताकि लोगो की इम्यूनिटी बढाई जा सके और कोरोना पाॅजीटिव आए लोगो की रिकवरी में भी यह दवाई सहायक सिद्ध हो सके। उन्होने बताया कि सितम्बर व अक्तूबर माह में लगभग एक लाख से ज्यादा लोगो में यह दवाई आशा वर्करो के माध्यम से वितरित की गई थी जिसके सार्थक परिणाम सामने आए है। उन्होने बताया कि एक आरसेनिकम एल्बम-30 में 120 से अधिक गोलियां होती है यदि एक परिवार में छः सदस्य हों तो एक शीशी एक महीने के लिए उस परिवार के लिए प्रर्याप्त होगी।