कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचल में तेरह कोरोना संक्रमितों की मौत, 905 नए मरीज

शिमला। प्रदेश में शनिवार को 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 711 पर पहुंच गया है। इस दौरान 905 नए मामले सामने आए।
नए मामलों में शिमला में 243, मंडी में 204, कांगड़ा में 113, सोलन में 112, चंबा में 52, बिलासपुर में 42, हमीरपुर में 40, कुल्लू में 25, ऊना और किन्नौर में 22-22, लाहुल-स्पीति में 13 व सिरमौर में 11 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 44405 पहुंच गया है, जिनमें 35403 एक्टिव केस हैं। शनिवार को हिमाचल चंबा के 67 वर्षीय, मंडी के 83, कांगड़ा के 85 और 65, लाहुल-स्पीति से 78 व 77 साल की महिला, सोलन से 58 व 73 वर्षीय, बिलासपुर में 80 वर्षीय महिला बुजुर्ग की मौत हो गई। शिमला में 83, 63, 40 व्यक्ति व 72 वर्षीय महिला बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें :