विविधहिमाचल

रोहतांग टनल के अंदर और आसपास ये प्रतिबंध रहेंगे

खबर को सुनें

कुल्लू। अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन 3 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण यह सुरंग सैलानियों तथा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है। अधिक संख्या में लोगों के सुरंग के अंदर एकत्रित होने,, उपद्रव, ओवर सपीडिंग, अनावश्यक रूप से स्टापेज, अत्यधिक तेज ड्राईविंग इत्यदि चीजें जिला प्रशासन के ध्यान में लाई गई हैं। इसलिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।

जिला दंडाधिकारी डा. ऋचा वर्मा द्वारा ने अधिसूचना जारी कर मोटर वाहल अधिनियम,1988 की धारा 116 तथा सीआरपीसी धारा 144  के अंतर्गत प्रदत्त शक्तिसों का प्रयोग करते हुए हाल ही में लोकार्पित की गई अटल रोहतांग सुरंग में यातायात को नियंत्रित करने के आदेश पारित किए हैं। आदेश के अनुसार रोहतांग टनल के अंदर अनावश्यक स्टॉपेज, ओवर स्पीडिंग (साइन बोर्ड पर दर्शाई की वाहन गति से अधिक न हो) रैश ड्राइविंग, गलत तरीके से ओवरटेंकिंग इत्यादि पर  पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी प्रकार की अवेहलना के लिए नए मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
आदेश के अनुसार इमरजेंसी एग्जिट टनल पर अनावश्यक रूप से मूवमैंट पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। उल्लंघना करने पर सीआरपीसी धारा 144 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त साउथ पोर्टल में टनल के शुरू होने से 200 मीटर पहले के क्षेत्र से लेकर टनल के अंतिम छोर तक किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी तथा  वीडीयोग्राफी पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।  आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर उपरोक्त अधिनियमों के अंतर्गत प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button