शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल के ये विधायक निकले अब कोरोना संक्रमित
मंडी। हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस का प्रकोप जारी है। जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने रविवार को अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था। पिछले सप्ताह ही विधायक प्रकाश राणा एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। फिलहाल उन्हें कोरोना के लक्षण से स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी नहीं है। परंतु नियमों के अनुसार वह 15 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे।