ये भूत डराते नहीं, बल्कि कोरोना से जागरूक करते हैं…
कुल्लू। भूत केवल डराते ही नहीं, जागरूक भी करते हैं। वह भी कोरोना को लेकर। विश्वास नहीं होता तो हो जाएगा। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने उनके कार्यालय परिसर से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना घोस्ट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कोरोना घोस्ट थीम पर आधारित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 10 सदस्यों का समूह जिला के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करेगा।
जिला में लोगों को कोरोना महामारी के बारे जागरूक करने के लिए उपायुक्त ने कुछ दिन पूर्व कोविड-19 जागरूकता वाहन को रवाना किया था जो पिछले पांच दिनों से अनेक जगहों पर लाउड-स्पीकरों के माध्यम से आम जनमानस को महामारी के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है। डाॅ.ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना घोस्ट आम जनता को जागरूक करने के लिए रवाना किया गया है। स्नो लैंड स्काउट्स एवम् गाइड्स ओपन ग्रुप के लीडर वीरेश पठानिया व रोवर स्काउट लीडर बीजू ने बताया कि आज भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स का 70वां स्थापना दिवस है जिसके उपलक्ष्य पर हम सभी ने यह प्रण लिया है कि हम सभी जितना हो सके लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करेंगे। ग्रुप लीडर व रोवर स्काउट लीडर के साथ टीम की काउंसिल अध्यक्ष राधा और रोवर्स में जगदीश चंद, सोनू कुमार, गुलशन ठाकुर, तेज सिंह, श्रवण, भरत, तरुण, अजय तथा रेंजर्स में शेरोन, निताशा व श्रिया कोरोना घोस्ट का साथ दे रहे हैं।