कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल भाजपा की ये बड़ी नेता कोरोना संक्रमित निकलीं
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व संसदीय सचिव उर्मिल ठाकुर परविार के चार सदस्यों सहित कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उर्मिल ठाकुर ने सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने स्वयं को परिवार के सदस्यों सहित घर में ही आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में रहे लोगों से जांच करवाने का आग्रह किया है।उधर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन कुल्लू और लाहुल की दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हो गई। एक महिला को कोरोना के साथ उच्च रक्तचाप व दूसरी को निमोनिया की शिकायत भी थी।