बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
कंदरौर से बगड़ीं सड़क 12 से 25 नवम्बर तक बंद रहेगी

बिलासपुर। कंदरौर से बगड़ीं सड़क 12 से 25 नवम्बर तक बंद रहेगी। जिला दण्डाधिकारी रोहित जम्वाल ने बताया कि कंदरौर से बगड़ीं सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अपग्रेड किया जा रहा है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही के लिए 12 से 25 नवम्बर तक बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि कंदरौर से बगड़ीं सड़क पर वाहनों की आवाजाही 12 नवम्बर से 25 नवम्बर तक अपर देलग से निचली देलग वाया चलामा, बैरी से सलणू सड़क और बरमाणा से कंदरौर वाया भटोली सड़क मार्ग से होगी।