शिक्षकों के इंटरव्यू सात अक्तूबर को किन्नौर में
रिकांगपिओ। किन्नौर जिला में प्रशिक्षित स्नातकों की भर्ती के लिए 07 अक्तूबर, 2020 को साक्षात्कार लिया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उप-शिक्षा निदेशक (प्रारम्भिक) अशोक नेगी ने देते हुए बताया कि जिले में विभिन्न वर्गों के कला, गणित व विज्ञान विषयों के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों का साक्षात्कार उप-शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक जिला किन्नौर रिकांग पिओ में 07 अक्तूबर को होगा। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों के रोजगार कार्यालय से नाम मंगवाए गए थे।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे 07 अक्तूबर को प्रातः 10:30 बजे उप-शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक के कार्यालय आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार के लिए पहुंचे तथा अपने साथ एक पासपोर्ट साईज की फोटो लाना भी सुनिश्चित करें।