हर घर में नल -जानिये क्या कहते हैं मंडी के निवासी
मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के तहत ‘हर घर को नल से जल’ पहुंचाने के सपने को साकार करने में हिमाचल प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हिमाचल जल जीवन मिशन के जरिए ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ जल पहुंचाने और इसे प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने में अव्वल रहा है। प्रदेश के प्रयासों को सिरे चढ़ाने में मंडी जिला का अहम योगदान है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन और जल शक्ति मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर के प्रभावी प्रयासों से जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से शुद्ध जल प्रदान करने के लक्ष्य के साथ कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि वर्ष 2024 के राष्ट्रीय लक्ष्य से काफी पहले हिमाचल में जुलाई, 2022 तक ही 100 फीसदी कवरेज का लक्ष्य हासिल कर लिया जाए।
प्रदेश सरकार के इस लक्ष्य को हासिल करने में मंडी जिला में जल शक्ति विभाग समर्पित प्रयासों से योगदान देने में जुटा है। जलशक्ति विभाग सुंदरनगर सर्किल के अधीक्षण अभियंता उपेंद्र वैद्य बताते हैं कि जिला में 3 लाख 7 हजार 61 ग्रामीण परिवारों में से 1.65 लाख को पहले से ही नल कनेक्शन दिया गया है। शेष 1 लाख 41 हजार 559 को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने का काम तेज गति से चल रहा है। इस साल जिले में 54 हजार 388 कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से अब तक 28031 नल कनेक्शन लगाए जा चुके हैं। साल 2021-22 के लिए 87 हजार 171 नल कनेक्शन लगाने का लक्ष्य है। इस तरह मंडी जिला के शतप्रतिशत कवरेज के लक्ष्य को मार्च 2022 तक हासिल कर लिया जाएगा।
खत्म हुई दिक्कत, नहीं रही अब पानी की किल्लत
मंडी जिला में जल जीवन मिशन के सैकड़ों लाभार्थियों ने एकस्वर में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री श्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया है।
द्रंग के लाल सिंह ने कहा कि पहले नल के एक कनेक्शन के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब अधिकारी खुद घर पर आकर फॉर्म भर रहे हैं, कनेक्शन दे रहे हैं। बकौल लाल सिंह ‘गरीबों के काम घर पर हो रहे हैं। सदा ऐसी ही सरकार रहे।’
सरकार का आभार जताते हुए चच्योट तहसील के मानसा गांव के मुकेश कुमार, चच्योट के डुगराई के ज्योति प्रकाश और पुरुषोत्तम और दाड़ी के रामेश्वर ने घर में निशुल्क नल कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को धन्यवाद दिया।
वहीं, चैलचौक के मोहित कुमार और इशांत गुप्ता ने बताया कि पहले उन्हें घर पर नल न होने के चलते कोसों दूर से पानी ढोना पड़ता था, मगर जल जीवन मिशन से घर नल लगने से अब ये दिक्कत खत्म हो गई है और पानी की कोई किल्लत नहीं है। बल्ह के बालक राम और लालमन तथा पनारसा के कालू राम ने घर मंे नल से मिल रहे साफ पानी के लिए सरकार का आभ्रर जताया।
क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मंडी जिला में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। जल शक्ति विभाग कोविड-19 महामारी के दौरान भी प्रभावी ढंग से कार्य कर रहा है, जिससे निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने में सहायता मिली है।