मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए इस फोन नंबर पर लें जानकारी

नाहन । मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फोन नंबर पर भी जानकारी ली जा सकती है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला सिरमौर के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों जिसमें 55-पच्छाद, 56-नाहन, 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.), 58-पांवटा साहिब व 59-शिलाई में फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 01 जनवरी, 2021 अर्हता तिथि के आधार पर करवाया जा रहा है जिसके लिए फोटो युक्त मतदाता सूचियां निःशुल्क निरिक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी ने दी।
उन्होने बताया कि फोटो युक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर, 2020 (सोमवार) और दावे व आक्षेप दाखिल करने की अवधि 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध होगें। इसके अतिरिक्त 21, 22 नवम्बर, 2020 (शनिवार, रविवार) और 5, 6 दिसम्बर, 2020 (शनिवार, रविवार) को सभी मतदान केन्द्रो पर विशेष अभियान की तारिखे रहेंगी, 31 दिसम्बर, 2020 (वीरवार) को दावे व आक्षेप का निपटारा तथा 15 जनवरी, 2021 (शुक्रवार) को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप निरीक्षण के लिए 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप फार्म 6,7,8 व 8क पर दर्ज करने के लिए निःशुल्क उपलब्ध होेगे जिस पर आवेदन किया जा सकता है।उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्वाचन विभाग के कॉल सेन्टर में निःशुल्क टेलिफोन सेवा 1950 पर सम्पर्क कर सकते है।