कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

22 जुलाई को हिमाचल के इन तीन जिलों में बिजली रहेगी गुल

खबर को सुनें

कुल्लू/सोलन। सहायक अधिशाषी अभियंता विद्युत उपमंडल जरी रेवत सिंह ठाकुर ने सूचित किया है कि 33 केवी बजौरा जरी फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रख-रखाव  कार्य के चलते इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में आगामी 22 जुलाई (वीरवार) को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी प्रकार 33 केवी जरी बरशैणी फीडर की भी जरूरी मुरम्मत तथा रख-रखाव के कारण  इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 23 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सम्बंधित क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

सोलन के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन से शिमला के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 22 जुलाई, 2021 को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता आर. विदुर ने दी।उन्होंने कहा कि इस कारण 22 जुलाई, 2021 को प्रातः 09.30 बजे से सांय 06.00 बजे तक चम्बाघाट चौक, फॉरेस्ट कालोनी, बेर गांव, बेर पानी, बेर खास, करोल विहार, एनआरसीएम, जौणाजी, दामकड़ी, फलाई, शिल्ली, धाली, सेर चिराग, मशीवर, भाजो, कोटला, अश्वनी खड्ड, चंगर, राली धार, बजरोल, नडोह, शूलिनी नगर के कुछ क्षेत्रों, दुग्ध शीतन संयन्त्र तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले कार्य दिवस पर बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

बिलासपुर के इन क्षेत्रों में 22 जुलाई विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

बिलासपुर के सहायक अधिशाषी अभियंता उपमंडल-1 शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि उप मण्डल न-1 के अंतर्गत आने वाले अनुभाग जबली में ऋषिकेश फीडर पे लाइन शिफ्टिंग व छडोल में मुरम्मत व टहनियों की कांट-छांट के कार्य के चलते 11 के.वी. ऋषिकेश फीडर के रामपुरा, खंसरा, मंडी मानवा, लोअर भराड़ी, तन्यौर, कोहिना, बहना जट्टा, ऋषिकेश, बैरी दडोलां, शेरू, धरारसानी, कोठी, समलेटा में 22 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 के.वी. छडोल फीडर के तुन्नु, कोट, साईं ब्राहमणा, कचैली, साई कनौता, छडोल, जामली, नेरी, गम्भर में भी 22 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि मौसम की परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button