सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सिरमौर में 207 लोगों में मिले कोरोना के लक्षण

खबर को सुनें
नाहन। सिरमौर जिला में 25 नवम्बर से शुरू हुए अभियान के अतंर्गत अब तक जिला में 40 हजार से अधिक लोगों की सक्रिनिंग की गई है। इसमें 207 लोगों में  कोरोना के लक्षण, 12 लोगों में क्षय रोग व 18 लोगों में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आज जिले में चल रहे हिम सुरक्षा अभियान के प्रगति  कार्य  की समीक्षा करते हुए दी।
   बैठक में श्रय रोग अधिकारी डॉ. वीना सहगल ने बताया कि शिलाई व संगडाह ब्लॉक में स्टाफ की कमी के कारण अभियान को चलाने में कठनाई हो रही है। जिस पर उपायुक्त सिरमौर ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में स्टाफ की कमी के कारण अभियान में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है वहां पर आंगनबाड़ी सुपरवाईजर की मदद से इस अभियान को सुचारू रूप से चलाएं और गांव-गांव जाकर कोविड व श्रय रोग के सैंपल को एकत्रित करें ताकि जल्द से जल्द लोगों को स्वास्थ्य सुिवधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। इसके अतिरिक्त जिला वासियों को प्रदेश सरकार की स्वास्थय योजनाओं जैसे हिम केयर योजना, आयुषमान योजना व सहारा योजना के बारे में लोगांे को जानकारी दें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी केके पराशर ने जिले में चल रहे हिम सुरक्षा अभियान के बारे में सभी संबंधित जानकारी से उपायुक्त को अवगत करवाया। बैठक में डब्लयूएचओ के सलाहाकार डॉ रविन्द्र कुमार, डब्लयूसीडी विभाग  के आरएस नेगी, आयुर्वेदिक विभाग के डॉ. प्रमोद पारिक, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विनोग सागल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button