बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

मास्क न पहनने वालों पर सख्ती के साथ ‘सीख’ भी

खबर को सुनें

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए न केवल कड़ी कार्रवाई कर रहा है, बल्कि आम लोगों को जागरूक करने तथा संक्रमण से उनकी रक्षा के लिए ऐहतियाती कदम भी उठा रहा है। इसी मुहिम के तहत सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के बगैर पकड़े जाने वाले लोगों के चालान करने के साथ-साथ उन्हें मौके पर ही मास्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करके जिला प्रशासन ने सराहनीय पहल की है।
कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए जिला के पांचों उपमंडलों में उडऩ दस्ते गठित किए गए हैं। ये दस्ते महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों और विभिन्न समारोहों के आयोजन स्थलों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मास्क के बगैर पाए जाने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं तथा उन्हें मौके पर ही मास्क भी दिए जा रहे हैं।
इस मुहिम के तहत भोरंज उपमंडल में गत दो दिनों में 11 लोगों के एक-एक हजार रुपये के चालान किए गए हैं। इसके साथ-साथ मनरेगा के कार्य में लगे कामगारों व अन्य लोगों को लगभग 500 मास्क भी वितरित किए गए हैं। इसी तरह हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन और बड़सर उपमंडल में भी उडऩ दस्ते औचक निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस की टीमों ने भी गत दिवस 10 चालान करके दस हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की।
सभी सार्वजनिक स्थलों और महत्वपूर्ण सरकारी परिसरों में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स के अलावा उपायुक्त ने कैमिस्टों की सभी दुकानों में भी कोविड-19 से संबंधित जागरुकता सामग्री प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन दुकानों में भी पोस्टरों-बैनरों और पंफलेटों के माध्यम से आम लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button