गजब : प्रेमी को पाने के लिए टंकी पर चढ़ गई महिला
नाहन। शोले फिल्म की तर्ज पर एक महिला पांवटा साहिब में टंकी पर चढ़ गई। वह टंकी पर चढ़कर इंसाफ की गुहार लगा रही थी और वहां से कूदकर जान देने की धमकी भी दे रही थी।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल के सिरमौर जिले के पावंटा में प्यार में धोखा खाने के बाद महिला पानी की 125 फीट ऊंची टंकी पर जा चढ़ी। वहां से महिला इंसाफ की गुहार लगाती रही. साथ ही धमकी दी कि उसे इंसाफ न मिला तो वह कूदकर अपनी जान दे देगी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारा। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। मामला माजरा पुलिस थाने के तहत एक गांव का है। पुलिस के अनुसार, यह महिला दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। महिला का आरोप है कि युवक को उसने 60 हजार रुपये भी दिए थे। युवक ने महिला को दिलासा दिया था कि वह पहले पति से तलाक ले लेगी तो वह उससे शादी कर लेगा। महिला का आरोप है कि उसने पहले पति से तलाक भी ले लिया, लेकिन युवक अब अपने वायदे से मुकर गया है। इससे परेशान होकर महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।