हिमाचल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, सात मौतें, 711 नए मरीज
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी प्रदेश में कोरोना से सात मौतें हुई हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज में कुल्लू के बजौरा के 84 वर्षीय बुजुर्ग तथा शमशी के 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है, वहीं आईजीएमसी शिमला में रिकागंपिओ की 55 साल की महिला और कुमारसैन के 67 साल के बुजुर्ग की जान गई है। एक मौत नाहन मेडिकल कालेज में सिरमौर निवासी की हुई है, टीएमसी में जयहसिंहपुर के नौला गांव के 29 वर्षीय कोरोना मरीज तथा बिलासपुर में 16 साल की युवती ने दम तोड़ा है। इन मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 378 तक पहुंच गया है। प्रदेश में सोमवार को कोविड के 711 नए मामले सामने आए है। इसमें सबसे ज्यादा 204 मामले जिला शिमला में सामने आए हैं।
इसके अलावा कुल्लू में 121, मंडी में 14 शिक्षकों सहित 114, हमीरपुर में 21 कैदियों सहित 61, कांगड़ा में 50, सोलन में 41, बिलासपुर में 29, चंबा, ऊना और लाहुल-स्पीति में 22-22, सिरमौर में 13 तथा किन्नौर में 12 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 26197 तक पहुंच गई है। हालांकि सोमवार को 228 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं और राज्य में अब तक ठीक होने वालों की संख्या 20603 हो गई है। प्रदेश में अब भी कोरोना के 5192 एक्टिव मरीज हैं।