बिलासपुर में पुत्र ने पिता को मार डाला

बिलासपुर। बिलासपुर में बेटे ने अपने पिता को पीट-पीट कर मार डाला। सदर पुलिस थानों के तहत यह मामला कोठीपुरा पंचायत क्षेत्र के न्याई सारली गांव का है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोठीपुरा के न्याईसारली गांव में गत रात्रि पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। दोनों के बीच हुई मारपीट में पिता सुखराम (65) निवासी न्याईसारली की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सुखराम की छोटी बहु रचना देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। रचना देवी ने कहा है कि उसके ससुर सुखराम (65) शाम के समय करीब साढ़े छह बजे अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे। खाना खाकर सुखराम अपने कमरे में सोने के लिए चले गए, लेकिन इस दौरान करीब आठ बजे सुखराम के बड़े बेटे राज कुमार अपने कमरे में शराब पीकर गाली-गलौच कर रहा था। सुखराम ने बेटे को गाली गलौच नहीं करने लिए कहा, लेकिन राजकुमार ने पिता की पिटाई कर दी। सुबह के समय करीब सात बजे परिजनों ने देखा तो सुखराम अपने कमरे में अचेत पड़ा था। परिजनों ने सुखराम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बीच में ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।