सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

Solan: अतिरिक्त उपायुक्त ज़फ़र इकबाल ने लम्बित पड़े ऋण मामलों को समयबद्ध निपटाने के निर्देश दिए

खबर को सुनें

सोलन। अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि वे लम्बित पड़े ऋण मामलों को नियमानुसार एक सप्ताह के भीतर निपटाएं ताकि पात्र लोग सरकार की विभिन्न योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। ज़फ़र इकबाल आज यहां जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समीति की 164वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ज़फ़र इकबाल ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों पर पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्ज को दिए गए लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण सम्बन्धी मामलों के अविलम्ब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के मध्य वर्तमान में युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला में जून 2021 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 173226 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 11619 लाख रुपए जमा किए गए हैं। 78 प्रतिशत खाता धारकों को रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं जबकि 91.79 प्रतिशत खातों को आधार संख्या से जोड़ा गया है। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 306773 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 145186 तथा अटल पैंशन योजना से 46868 लाभार्थी जुड़ चुके हैं।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में जून 2021 तक कुल 21432 खाते खोले गए हैं। योजना की शिशु श्रेणी के तहत 8298 लाभार्थियों को लगभग 3554 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 9344 व्यक्तियों को लगभग 22965 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 3790 लाभार्थियों को लगभग 26461 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। जिला में जून, 2021 तक 4275 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं।भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक स्वर ग्रोवर ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय बैंकर्ज समिति की प्रत्येक कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबन्धक केके जसवाल, जिला कृषि अधिकारी डाॅ. सीमा कंसल, डीडीएम नाबार्ड अशोक चैहान, यूको आरसेटी प्रबन्धक रोहित कश्यप, सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न बैंको के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button