शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में इतने लोगों ने दी कोरोना को मात

मंडी। बैठक में अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा ने जिले में कोरोना की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना को लेकर 42 हजार 328 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 3896 मामले पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 2789 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 46 लोगों का दुखद निधन हुआ है। जिला में वर्तमान में कोरोना के 1061 एक्टिव मामले हैं। बैठक में एएसपी आशीष शर्मा, डीआरओ राजीव सांख्यान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तर के अधिकारी मौजूद रहे।