बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर में रविवार को बंद रहेंगे सभी बाजार,ये दुकाने होंगी खुली

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार हमीरपुर जिला में भी रविवार को सभी बाजार बंद रहेंगे।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देवाश्वेता बनिक ने बताया कि 15 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को जिले में सभी दुकानें, बाजार, ढाबे-रेस्तरां बंद रहेंगे। इस दौरान केवल दवाई, दूध, फल-सब्जी, राशन, मीट-मछली और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रखी जा सकती हैं। जिलाधीश ने बताया कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।