कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

इनसे सीखें : अयान शर्मा ने 200 लोगों में बांटे सेनेटाइजर

खबर को सुनें

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए जिला कुल्लू की समाज सेवा संस्था मदन लाल फाउंडेशन के अध्यक्ष अयान शर्मा ने जिला कुल्लू के माहौल इलाके में 70 घरों में तकरीबन 200 लोगों को दिए सेनेटाइजर का वितरण किया और साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया।

अयान शर्मा का कहना है कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जो सैनिटाइजर उपलब्ध करवाए हैं उनका इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का भी ध्यान रखना होगा जैसे खाना बनाते समय गैस या स्टोव के सामने नहीं आना है और साथ ही कोई भी ऐसा ज्वलनशील पदार्थ जो आग पकड़ सकता है उसके सामने सेनेटाइजर लगाकर नहीं आना है। साथ ही अयान शर्मा ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस एक वैश्विक समस्या है और जब तक इसका इलाज हमें नहीं मिल जाता तब तक सावधानी ही सुरक्षा है गौर रहे कि मदन लाल शर्मा फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में आगे आती रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button