हिमाचल का लाल सीमा पर शहीद
शिमला।राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को आतंकियों का मुकाबला करते हुए अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के एक ऑपरेशन में शहीद हुए 23 वर्षीय अंचित कुमार की शहादत पर दुख व्यक्त किया है।अंचित कुमार सिरमौर जिले के राजगढ़ सब-डिवीजन के तहत बोहल तलैया पंचायत के धार गांव के थे।राज्यपाल ने कहा कि अंचित कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है और उनके बलिदान को हमेशा देश और राज्य के लोगों द्वारा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।अपने शोक संदेश में, मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचित कुमार ने आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए, अनुकरणीय बहादुरी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि अंचित कुमार एक सच्चे योद्धा थे।और उनका बलिदान और साहस हमेशा याद किया जाएगा।जय राम ठाकुर ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।