हिमाचल
हिमाचल में कोरोना से सात मरीजों की मौत, 739 नए मामले

शिमला। हिमाचल में सोमवार को सात कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई। इसमें डेढ़ साल के बच्चे की कांगड़ा और 15 साल की किशोरी की चंबा जिला में मौत हो गई। उधर,जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा समेत 739 नए पॉजिटिव मिले।
नए मामलों में शिमला जिला में 166, मंडी में 146, कांगड़ा में 171, बिलासपुर में 32, चंबा में 45, हमीरपुर में 39, ऊना में 37, सोलन में 35, कुल्लू में 26, किन्नौर में 20, लाहुल स्पीति में 15 व सिरमौर में सात नए मरीज सामने आए। शिमला में 70 साल की महिला, चंबा में 74 साल के बुजुर्ग, कांगड़ा के 52 साल, मंडी के 58 व ऊना के 60 साल के संक्रमित ने दम तोड़ा है।