राजनीति

Video : हिमाचल में सरकार को लेकर आप का बड़ा दावा, सत्येंद्र जैन ने सरकार पर हमला बोला

खबर को सुनें

दोनों पार्टियों ने कांगड़ा की राजनीतिक व सामाजिक अवहेलना : राजीव भूषण अम्बिया
धर्मशाला। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में अगली सरकार उनकी होगी। कांगड़ा के इच्छी में आयोजित जनसभा में नेताओं ने कहा कि यदि जयराम चाहते हैं कि कर्मचारी चुनाव लड़कर पेंशन लें तो अब वो भी होगा । इच्छी में गई जनसभा की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अनूप केसरी ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शिरकत की। सह प्रभारी रत्नेश गुप्ता व पर्यवेक्षक सचिन भी विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। पार्टी के नेताओं ने रोडशो भी निकाला।


जनसभा ने हिमाचल प्रदेश में पार्टी के सदस्यता प्रभारी राजीव अम्बिया ने कहा कि कांगड़ा के साथ अन्याय हो रहा है। लगभग 35 से 40 लाख लोगों के लिए मात्र एक ही अस्पताल जो टांडा मेडिकल कॉलेज है और बाकी 35 लाख जनता के लिए करीब 8 से 9 बड़े अस्पताल सरकार ने दिए हैं ।ज्ञात रहे कि कांगड़ा की अधिकतर इलाज के पंजाब का रुख करती है क्योंकि कांगड़ा में कांगड़ा समेत 5 अन्य जिले भी आते हैं ।साथ ही कहा कि कांगड़ा में अब एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी दी जिसको भी अभी तक निश्चित स्थान नहीं दिया गया है। राजीव अम्बिया ने मंच से पौंग डैम विस्थापितों के मुद्दे को भी उठाया ।
मुख्यातिथि सत्येंद्र जैन ने कहा है कि हिमाचल की जनता का विश्वास आम आदमी पार्टी की तरफ बढ़ा है और वे आश्वस्त हैं कि आने वाले समय में हिमाचल में उनकी सरकार अवश्य बनेगी । हिमाचल में सुबिधा व शिक्षा को उच्च स्तर पर बढ़ाया जाएगा । इस सभा में पार्टी के सभी मुख्य पदादिकरिओं सहित 500 लोगों में हिस्सा लिया और 300 नए सदस्यों ने सदस्य्ता ली ।

advertising-bannerjoin whatsapp group

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button