बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बारिश की मार : मकान पर गिरी चट्टानें, लाखों का नुकसान

हमीरपुर। उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत बधानी के अंतर्गत गांव गडोला के मदनलाल पुत्र पोलो राम के मकान के ऊपर भारी चट्टानें गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। चट्टानें मकान की दीवारों को चीरती हुई अंदर पहुंच गई और मकान पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। मकान के अंदर रखा सारा सामान भी दब गया।