सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

ऊना की ये सड़क 9.50 करोड़ की लागत से बनी  

खबर को सुनें

ऊना।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुरियाला मोड़ से धमांदरी, बरेड़ा सड़क 9.50 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है, जिससे क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को लाभ मिला है। साथ ही ग्राम पंचायत कुरियाला के विकास पर 1.70 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग के माध्यम से पीने के पानी की योजनाओं पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है, जिससे आने वाले समय में पूरे कुटलैहड़ क्षेत्र में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुरियाला के प्रधान परमजीत सिंह, उप प्रधान भजन लाल, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कुरियाला से स्वर्ण सिंह, नरेश कुमार, यशपाल शर्मा, राम किशोर, बीडीओ रमनवीर चौहान, एसडीओ पीडब्ल्यूडी केके शर्मा, एसडीओ आईपीएच राजेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button