बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Breaking : हमीरपुर में आज इतने लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

खबर को सुनें

हमीरपुर। जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 98 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 502 सैंपल लिए गए, जिनमें से 98 पाॅजीटिव निकले।गांव दकयोड़ा में 4 लोगों, प्रतापनगर हमीरपुर, कडरियाणा, दिम्मी, बणी और अघार क्षेत्र के गांव चैकर में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। सिसवां, कुडुआं दी धार, उटपुर, बजूरी क्षेत्र के गांव लोहारडा, मोहीं, डरोह, सलौणी, बणी क्षेत्र के गांव ठाणा, धंगोटा, करौर, बलडूहक क्षेत्र के गांव मंझोट और नादौन में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

घलोट, फूलां दा ग्रां, बराड़ा, मैड़, अणु कलां, मचून, वार्ड नंबर-3 हमीरपुर, चैकी जमवालां क्षेत्र के गांव बस्सी, कल्लर, कृष्णानगर, भलवाणी, गलेहड़ा, बधानी, मनोह, टिक्कर खातरियां, टिक्करी, भांवला क्षेत्र के गांव गुड मझोउ, यानवीं, भरथवां, सपलेहड़ा, जोह, ढनवान, बजड़ोह, अमनेड़, भोरंज, समलेहड़ा, नगरोटा गाजियां, बंगाणा क्षेत्र के गांव डलोह, टिप्पर क्षेत्र के गांव भरेड़ी, कलाउ, अघार, मोरसू झीरां, महारल, बडित्तर, अप्पर बटारली, रप्पड़, नियाल, बढेड़ा, टिप्पर, कांगड़ा जिले के भटवां क्षेत्र के गांव टौरू, सुजानपुर के वार्ड नंबर-1 और वार्ड नंबर-4, करोट, जंदराल, मंजेली, बुढाणा, भौंखड, नुगरां, करेर, लंबेहड़ा, बलेहू, नासो, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, डलयाहू और बड़ू एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button