बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

राजिन्द्र गर्ग ने त्यूण खास में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की जयंती समारोह में की महत्वपूर्ण घोषणाएं

खबर को सुनें

बिलासपुर। बाबा साहिब अंबेडकर ने दलित व पिछडे वर्ग की आवाज बनकर न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करते हुए अपनी बौद्धिक क्षमता से समाज के उत्थान के लिए व देश की एकता व अखण्डता को कायम रखने के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। यह उद्गार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्यूण खास में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने देश की दिशा और दशा ठीक हो आम नागरिक स्वाभिमान से जीवन यापन कर सके इसके लिए भी हमेशा कृत संकल्पित रहे।

डाॅ. भीम राव अंबेडकर के बलिदान के कारण ही संविधान के माध्यम से दलित, पिछडे, शोषित समाज में समानता का प्रकाश फैल रहा है

उन्होंने कहा कि डाॅ. भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में भारत की लोकतांत्रिक, धर्म निरपेक्ष एवं सामावादी संविधान की सरचना हुई जिसमें में मानव के मौलिक अधिकारों की पूर्ण सुरक्षा की गई। भारत में तत्कालिन सामाजिक व्यवस्था में छुआ छुत, जाति आधारित विसंगतियों को समझते हुए पिछडे, दलितों, आदिवासियों के उत्थान के लिए संविधान में व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब के दिखाए गए मार्ग पर चलकर ही समतामूलक सामाज की स्थापना की जा सकती है। जीवन पर्यन्त सामाज को एक डोर में बांधने के लिए वे हमेशा संकल्पित रहे। उनके त्याग व बलिदान के कारण ही संविधान के माध्यम से दलित, पिछडे, शोषित समाज में समानता का प्रकाश फैल रहा है। उन्होंने कहा कि डाॅ. भीम राव अंबेडकर का यह संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरू बनने की राह पर आज अग्रसर हो रहा है। विश्व के अन्य देश भी भारत का कोविड महमारी से निपटने की कार्यशैली का अनुसरण कर रहे है। पूरे देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोविड टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि 45 वर्ष से उपर की आयु वर्ग के लोग निसंकोच टीकाकरण करवाएं।

  ग्रामीणों की मांग पर करनूई से काशी सम्पर्क मार्ग, पयतर से पबहारा सम्पर्क मार्ग, जोल-पलाखी से हरिजन बस्ती, फेड़ी व चुरड़हाणी से करभासड़ा एम्बुलैंस मार्ग के लिए तीन-तीन लाख रुपये प्रति सड़क देने की घोषणा की    

इससे पूर्व उन्होंने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर करनूई से काशी सम्पर्क मार्ग, पयतर से पबहारा सम्पर्क मार्ग, जोल-पलाखी से हरिजन बस्ती, फेड़ी व चुरड़हाणी से करभासड़ा एम्बुलैंस मार्ग के लिए तीन-तीन लाख रुपये प्रति सड़क देने की घोषणा की। बिलासपुर से कुठेहड़ा बस सेवा को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत त्यूण खास में पेयजल की समस्या को देखते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही 53 करोड़ रुपये की कोल डैम पेयजल योजना से निर्बाध रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित बनाई जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत भवन के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए 10 हजार रुपये देने की भी घोषणा की और पंचायत भवन के निर्माण के लिए जल्द धनराशि मुहैया करवाना का भी आश्वासन दिया। पंचायत के कार्यों के सुचारू रूप से निष्पादन के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

ये रहे उपस्थित

इस कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष घुमारवीं सुरेश ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष धनी राम शौंखला, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री अमर नाथ धीमान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रूप लाल चंदेल ने खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने शाॅल एवं टोपी पहनाते हुए स्वागत किया और पंचायतों की मांग भी प्रस्तुत की। इस मौके पर भाजपा मण्डल महामंत्री घुमारवीं राजेश शर्मा, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष पुरूषोतम शर्मा, बीडीसी सदस्य मनीषा देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौरव ठाकुर, डीएफएससी पवन शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button