राजिंद्र गर्ग ने छत में किया समस्याओं का समाधान
घुमारवीं। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शनिवार को छत पंचायत के छत व ठपर गांव में लोगों की समस्याओं को सुना। गर्ग ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटान किया तथा शेष समस्याओं के समाधान को अधिकारियों को निर्देश दिये। गर्ग ने कहा कि छत – धीनवां – गटीयां सड़क पर 60 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे । उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में उन्होंने विधायक निधि से छत पंचायत को करीब 15 लाख रुपए अभी तक स्वीकृत किए हैं व इस राशि को प्रयोग कर कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं। गर्ग ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार विकास कार्यों को लेकर लगातार गतिशील है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रदेश के हर गांव और घर की चिंता है। प्रदेश के हर गांव शहर में पेयजल, सड़क ,शिक्षा ,स्वास्थ्य तथा बिजली सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं घर द्वार पर पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में जनता को अपनी समस्याएं के समाधान के लिए सरकार के पीछे भागना पड़ता था , लेकिन अब बदलाव आया है, यदि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान करने के लिए उनके घर द्वार पर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही 1100 नंबर पर डायल करके अपनी समस्या को दर्ज करवा सकता है, उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि 1100 नंबर पर वास्तविक समस्याओं को दर्ज करवाएं और योजना का लाभ उठाएं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की समस्याओं को निपटाने के लिए जन मंच कार्यक्रम का शुभारंभ किया था ,जिसके अंतर्गत लोगों की लाखों समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों और बागवान तथा युवाओं के लिए हर क्षेत्र में नए नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। किसान प्रगतिशील हो उनकी आय दोगुना हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने योजनाएं शुरू की है।
किसानों को आर्धिकी में सुधार लाने के लिये एचपी शिवा प्रोजेक्ट लाभ लेने का आग्रह किया । प्रोजेक्ट के तहत किसान घर बैठे ही लाखों रु कमा सकते है ।उन्होंने युवाओं से आवाहन किया रोजगार की तलाश में बाहरी राज्यो का रुख न करें , मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठायें । उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के विकास पर करोड़ो रुपये की धन राशि स्वीकृत की गई है ।उन्होंने बताया लोंगो एक ही छत की नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिले इसके लिए मिनी सचिवालय की स्वीकृति करवाई गई है । लोगो को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए घुमारवीं अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 50 से बढ़ा कर 100 कर दी गई है । उन्होंने कहा कि हर दृष्टि से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र का विकास किया जा रहा है ।
- उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 85 करोड़ रु खर्चे किये जा रहे है।विधानसभा घुमारवीं की सभी सड़को को करोड़ो रु से पक्का तथा अपग्रेड किया जा रहा है । इस मौके पर छत पंचायत प्रधान उषा ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश, विवेक सांख्यान, प्रकाश धीमान, बूथ अध्यक्ष सरवण जमवाल, परमजीत जमवाल, वनिता देवी, गोवर्धन सिंह, जितेंद्र, अचला देवी आई पी एच विभाग के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता शशिकांत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।