राजेंद्र गर्ग ने छत में की कई अहम घोषणाएं
घुमारवीं।सड़क सुविधा से वंचित छत पंचायत के पनेरड गांव के वाशिंदों को पक्की सड़क की सुविधा मिलेगी। जिससे यहां के सैकड़ों लोग लाभाविन्त होंगे। यही नहीं गांव में बिजली व पानी सहित अन्य समस्याओं का भी समाधान होगा। यह ऐलान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने गांव में प हुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली, पानी व सडक जैसी प्रमुख मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना प्रदेश भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश की जयराम सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले आम लोगों को कल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं का लाभ मिल सके। कोई भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्हांेने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए सडकों की अहम भूमिका होती है इसलिए सडक सुविधा के लिए अपनी स्वेच्छा से जमीन देने के लिए आगे आएं। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को समस्याओ के उचित समाधान का आश्वासन दिया। तथा अधिकारियो को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अब तक के इतिहास में पहली बार गांव में कोई मंत्री या विधायक उनकी सुध लेने आया है। जिस पर उन्होंने हर्ष जताते हुए उनका अभिनदंन किया। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव एक टापू की तरह बसा है। गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाएए तो उसे पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचया जाता है। कई बार बीमार व्यक्ति रास्ते में ही दम तोड़ जाता है। मौके पर जल शक्ति विभाग के एक्सईएन ई सतीश शर्मा, विद्युत बोर्ड के एक्सईएन ई अनिल सहगल, सरवन, परमजीत, विशाल,सीता राम, राजेन्द्र सिंह, विश्वनाथ, सरस्वती देवी, जगदीश चंद, बाबू राम, यशवंत सिंह, लीला देवी, सुरेखा देवी, स्नेह लता, अनिल कुमार, आशीष कुमार, अमिताब, सोमा देवी, ज्वाला देवी, कमल देव, देशराज, राजकुमार, अनीता कुमारी, आशा देवी, वीना देवी व नीलम कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।