राहुल का कोरोना के बहाने सरकार पर निशाना
घुमारवीं। ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष व हमीरपुर लोकसभा चुनाव में महासचिव रहे नेता राहुल ठाकुर ने सवाल उठाया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कोरोनावायरस के लोगों के बचाव के लिए जारी दिशानिर्देश क्या सिर्फ लोगों के लिए ही लागू होते हैं या सरकारी अमला भी इस दायरे में आता है ? सरकार यह स्थिति तत्काल स्पष्ट करें ताकि लोगों में कोई गलतफहमी ना रहे । पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ताधारी दल के नेता ही जनसभाएं कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंस का भी सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में हजारों युवा बेरोजगार हो चुके हैं। ऐसे में कोरोनावायरस के चलते बेरोजगार हो चुके लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए सरकार को प्रयास करना चाहिए। राहुल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक अनुशासन प्रिय पार्टी है तथा वे प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने में विश्वास रखती है । उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार इसी तरह नियमों की धज्जियां उड़ाती रही तो कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूरी बस लोगों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।