कंडक्टर भर्ती का प्रश्न पत्र लीक, अब होगी जांच

शिमला।हिमाचल प्रदेश में कंडक्टरी भर्ती की लिखित परीक्षा का पर्चा लीक हो गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार को जैसे ही हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा राजधानी शिमला व कांगड़ा जिले के शाहपुर स्थित परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई, मोबाइल फोन लेकर पहुंचे अभ्यर्थियों ने फोटो खींचे और लीक कर दिए। शाहपुर के अभ्यर्थी का भेजा फोटो वायरल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नकल व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेपर लीक होने की जांच का आदेश दिया है।
पूरे मामले में ताजा खबर यह है कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सतीश कुमार ने बताया है कि कंडक्टर भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बरती गई है। किसी ने पेपर लीक होने की सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई, जो निराधार है। परीक्षा रद्द होने का कोई औचित्य नहीं है। जब परीक्षा हाल में पेपर शुरू हो गया तो फिर इसे लीक होना कैसे कहा जा सकता है।
ऐसे लीक हुआ पर्चा
कांगड़ा जिले के शाहपुर में निजी संस्थान में बने केंद्र में परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। इस दौरान अभ्यर्थी केंद्र में मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया। उसने 10ः22 मिनट पर प्रश्नपत्र को फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो दिन भर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। शुरूआत में वायरल प्रश्नपत्र शिमला के परीक्षा केंद्र का बताया जा रहा था, लेकिन जांच में वायरल हुआ प्रश्नपत्र शाहपुर के परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था। धर्मशाला के डीएसपी हेडक्वार्टर बलदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपित अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, शिमला के निजी विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र में रोहड़ू निवासी अभ्यर्थी मोबाइल फोन लेकर पहुंच गया। उसने इसकी फोटो खींचकर भाई को वाट्सएप के जरिये भेज दी। जब तक उसे प्रश्नों के जवाब मिलते तब तक उसे पकड़ लिया गया। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी दे रहे अधिकारियों ने प्रश्नपत्र लीक होने की सूचना पुलिस को दी।
चेकिंग में मिली छूट का फायदा उठाया
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर जाने पर रोक है। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को निर्देश दिए थे कि मोबाइल फोन बाहर रखें। गहनता से चेकिंग नहीं हुई थी। उन्होंने इसी का फायदा उठाया।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कंडक्टर भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लिखित परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से आयोजित की हों, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना घटित न हो।