हटवाड़ के डॉ. शशिकांत ने बढ़ाया हिमाचल का मान
घुमारवीं।घुमारवीं उपमंडल के हटवाड़ गांव से संबंध रखने वाले डॉक्टर शशिकांत को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी शीर्ष 2 विज्ञानी की विश्व रैंकिंग में चुना गया है। उनके चयनित होने पर शांति सेवा समिति मैहरीं काथला के अध्यक्ष अमरनाथ धीमान व सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अमरनाथ धीमान ने बताया कि स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी शीर्ष 2 विज्ञानी की विश्व रैंकिंग में चुना जाना हिमाचल प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारतवर्ष के लिए बड़े गौरव की बात है। वर्तमान समय में डॉ शशिकांत सियोल दक्षिण कोरिया के काककुक विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर तैनात हैं। स्टैनफोर्ड के विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने शोध प्रकाशन एच इंडेक्स लेखक और समग्र संकेतक के आधार पर दुनिया के 100000 से अधिक सीट वैज्ञानिकों का डेटाबेस बनाया है इसमें डॉक्टर भाटिया का नाम भी शामिल है। इस सूची में डॉक्टर शशिकांत सबसे कम उम्र 35 वर्ष के वैज्ञानिक हैं। इनके पिता सेवानिवृत्त कला अध्यापक तथा माता भी राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में कला अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि इससे पहले हटवाड़ के डॉक्टर विजय ठाकुर भी ब्रिटेन में सबसे युवा एचओडी बने हैं। समिति के अध्यक्ष अमरनाथ धीमान ने कहा है कि डॉ विजय ठाकुर के पिता बीरी सिंह ठाकुर पीईटी तथा डॉ शशिकांत के पिता कर्मचंद तथा माता ने भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में शिक्षक के रूप में कार्य किया है। दोनों होनहार हटवाड़ स्कूल के छात्र रहे हैं। हटवाड़ के इन होनहारों नें विश्व स्तर पर हटवाड़ का नाम चमकाया है तथा इससे युवा पीढ़ी में एक नई चेतना का संचार होगा।