बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
21 से 28 नवम्बर तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी

बिलासपुर। विद्युत उप मण्डल बिलासपुर न0 1 सहायक अधिशाषी अभियन्ता शमशेर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर न0 1 में पड़ने वाले पंजगाई अनुभाग में 21 से 28 नवम्बर तक प्रतिदिन 10 बजे से सांय 4 बजे तक आंशिक रूप से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतिदिन लकड़ी के पोल को बदलने का कार्य व लाईनों की आवश्यक मुरम्मत व सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजगाई, गाहर, अिक्री, रोपा, बंगौण, कनौण, धौण कोठी, बलोह, धार टटोह व इसके आसपास के क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
उन्होंने बताया कि शट डाउन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।