कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू के इन क्षेत्रों में 9 से 20 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-1 कुल्लू ने सूचित किया है कि 11केवी ढालपुर-1 फीडर के अंतर्गत लो टैंशन तारों को बदल कर उनके स्थान पर केबल लगाने के कार्य के चलते इसके तहत आने वाले क्षेत्रों फाॅरेस्ट कालोनी, बाला बेहड़, सर्किट हाउस, अप्पर ढालपुर, इंडस्ट्री स्कूल, ग्रीन पीस काॅलोनी, मियां बेहड़, शीशामाटी, पोस्ट ऑफिस तथा गुरूबेहड़ इत्यादि में 9 दिसम्बर, 2020 (बुधवार) से 20 दिसम्बर (रविवार) तक अलग-अलग समय पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उपरोक्त क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।