शिमला। कांग्रेस ने आज पुलिस भर्ती के पेपर लीक मामलें के विरोध में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किया।इस दौरान सभी ब्लॉकों व जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं से इस धरना प्रदर्शन में भाग लिया।शिमला जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। चौधरी ने इस दौरान इस अपने सम्बोधन में इस पूरे मामलें
की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से करवाने की मांग करते हुए इसके लिए सरकार को दोषी ठहराया।उन्होंने कहा कि इस मामलें में सत्ता से जुड़े प्रभावशाली लोगों के शामिल होने से इंकार नही किया जा सकता।उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा रद्द कर इसकीजांच के नाम पर एसआईटी का गठन कर इतिश्री कर दी है जबकि इस परीक्षा में बैठे 70 हजार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस पसाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ भारी नारेबाजी की।
इस प्रदर्शन में जितेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक आदर्श सूद, नरेश चौहान,महेश्वर चौहान,अमित नंदा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल,युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी,शशि शेखर चीनू,दवेंद्र चौहान,अरुण शर्मा,जितेंद्र ठाकुर,आंनद कौशल, अनिल चौहान,शशि महेता, किरण धानटा,शशि बहल, राजकुमार शर्मा,आकाश कुमार,सोनिया चौहान,आकाश सैनी, अमृत पाल,रवि राणा,विनीश ठाकुर,अमित शर्मा,नीरज बक्शी,प्रभा वर्मा,उमा,मुस्कान, संजीव मेहता,अमनदीप,भूपेंद्र वर्मा,साहिल भास्कर,आशीष कुमार व रोहित ठाकुर मुख्य थे