अपराध/हादसे
अफीम और चरस समेत पुलिस ने दबोचे दो व्यक्ति

बिलासपुर। बिलासपुर की सदर पुलिस ने हेड कांस्टेबल संजीव पुंडीर की तहरीर के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल संजीव पुंडीर ने अपनी तहरीर में बताया कि जब वह पडगल में कर्मचारियों के साथ गश्त ड्यूटी पर थे। तब गुप्त सूचना प्राप्त होने पर उन्होंने दो व्यक्तियों के कब्जे से 09.98 ग्राम चरस और 04.90 ग्राम अफीम बरामद की। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें 41 (ए) सीआरपीसी नोटिस पर रिहा कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।