अपराध/हादसे
बिलासपुर पुलिस ने चरस समेत दबोचे दो व्यक्ति

बिलासपुर। सदर पुलिस बिलासपुर ने एएसआई राजकुमार की तहरीर के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के तहत दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है एएसआई राजकुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि शाम 5:30 बजे जब वह सेपर में अन्य कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक ड्यूटी पर थे। तब एक वाहन बाडां-दा-घाट की तरफ से आया। उपरोक्त वाहन (पिक-अप) की जांच करने के दौरान उन्होंने दो व्यक्तियों के कब्जे से 102 ग्राम चरस बरामद की। जो वाहन के अंदर बैठे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।