अपराध/हादसे
पुलिस ने चरस समेत दबोचे चार आरोपी

बिलासपुर।बिलासपुर सदर पुलिस ने हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी मांडवा से चार लोगों के कब्जे से 316.05 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने रिंकू निवासी संजवी कंडूघाट, तहसील आनी, सोनू ठाकुर निवासी गांव जयबाग, आनी, संजू कुमार निवासी धमर आनी और सुनील निवासी खानवी आनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।