बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के साथ आरोपी दबोचे

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में पुलिस ने तीन स्थानों पर नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। झंडूता पुलिस ने गेहड़वीं क्षेत्र में 12 बोतल देशी शराब बरामद की है। एएसआई संतोष कुमार ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि जब वह टीम के साथ गेहड़वीं में गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर गेहड़वीं बाजार में एक दुकान से 12 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर, कोट कहलूर पुलिस ने एक व्यक्ति से चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार माजरी चौक के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक स्कूटर से 660 ग्राम चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तलाई पुलिस थाने में भी एनडीपीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, तलाई में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक से 117 ग्राम चरस बरामद की गई। लूहरली (हमीरपुर) निवासी आरोपी को गिरफ्तार र लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।