प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो वर्ष में बनेगें 4994 घर: वीरेंद्र कंवर
ऊना।आवास दिवस के उपलक्ष्य पर आज ग्रामीण विकास मंत्रालय के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में प्रथम चरण में वर्ष 2019 तक 7385 आवास निर्मित करने के लक्ष्य के मुकाबले 7162 मामले स्वीकृत किए गए हैं, जबकि 6887 आवास निर्मित किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से चर्चा के दौरान दी।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि द्वितीय चरण में वित्त वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक राज्य में 4994 आवास निर्मित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके मुकाबले 4603 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से अब तक 605 आवास बन कर तैयार हैं। उन्होंने बताया कि शेष आवास पात्र परिवारों का उपलब्ध न होना, पलायन, भूमिहीन होना तथा भूमि हेतू अपात्र होने जैसे कारणों से लंबित हैं।