शिक्षाशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

..तो बच्चों के अभिभावकों को ये लिखकर देना होगा

खबर को सुनें

कुल्लू। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड-19 संकट के बावजूद विकास गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में धन की कोई कमी नहीं है।

गोविंद ठाकुर ने यह बात मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित गाहर पंचायत भवन के लोकार्पण के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से सभी को मिलकर लड़ना है। कहा कि 50 प्रतिशत अध्यापकों की उपस्थिति के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन बच्चे अपने अभिभावकों की लिखित अनुमति से ही स्कूल में आ सकते हैं। बहरहाल, ऑनलाईन अध्ययन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है और बच्चों की शिक्षा इस प्रणाली से सुचारू ढंग से चल रही है। इससे पूर्व, स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान ठाकुर चंद कोटिया ने स्वागत किया तथा ग्राम पंचायत के लिए विभिन्न मांगें रखी। शिक्षा मंत्री की धर्मपत्नी रजनी ठाकुर, हैण्डलूम के अध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, भाजपा महामंत्री अखिलेष कपूर, प्रधान कमला कोटिया, पंचायत समिति सदस्य अमरा देवी, उप प्रधान चमन लाल, श्याम कुल्लवी, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष शिव चंद, रुकमणी देवी, अमर चंद ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button