वीरभद्र सिंह के विकास कार्यों की कद्र करें लोग: प्रतिभा सिंह

राजगढ़ । वीरभद्र सिंह ने आपने जीवनकाल में पूरे हिमाचल में एक समान विकास किया है । उनके विकास कार्यों की बराबरी आज भी नहीं की जा सकती । एक बार उन्होंने चौपाल क्षेत्र में एक साथ 37 स्कूलों की घोषणा की थी । लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जब उन्होंने इतना काम किया तो प्रदेश में भाजपा की सरकार कैसे आ गई । ये बातें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने शनिवार को राजगढ़ के सनातन धर्म मंदिर में आयोजित जनसभा में की । प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया
कि आज हिमाचल में जाती-पाती के नारे लगाकर वोट लिए जा रहे हैं । उन्होंने जनता से शिकायत करते हुए कहा की अगर वोट जाति के नाम पर मिलना है तो विकास क्यों किया जाए । डॉक्टर मनमोहन सिंह के समय में अभूतपूर्व कार्य इस सिरमौर में हुए थे। उस समय आठ आईआईटी पूरे देश में थे । उनकी मांग पर मनमोहन सिंह ने हिमाचल को भी आईआईटी दिया था। चार मेडिकल कॉलेज भी अनेक कार्यकाल में हिमाचल को दिए गए। प्रतिभा सिंह ने बताया कि मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती में महिलाओं को सीमेंट रखवाकर दौड़ाया जा रहा है । ये महिलाओं का अपमान है । उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार आने पर आशा वर्करों को नियमित किया जाएगा । उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली का अपना वादा भी दोहराया।
इससे पहले प्रदेश नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जनता को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर को लोगों की भारी उपस्थिति के लिए बधाई दी । उन्होंने बताया कि मुसाफिर पार्टी के पुराने नेता हैं जो उनसे भी पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं । उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया कि अब संघर्ष करने का समय आ गया है । तीन महीने बाद कांग्रेस सिरमौर से पांच जीरो करके दिखायेगी । अग्निहोत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो कांग्रेस के नेताओं को अपने नाम से प्रदर्शित करते है। जनता को अग्निहोत्री ने आश्वासन दिया टिकट आबंटन में कोई बईमानी नहीं होगी। उन्होंने प्रदेश के अफसरों को नसीहत दी की कांग्रेस के नेताओं को
परेशान करना बंद करे। मंडी हवाई अड्डे पर ताना देते हुए उन्होंने कहा कि दो महीने में शौचालय भी नहीं बनता और जयराम ठाकुर हवाई अड्डा बनाने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं रेणुका विधानसभा के विधायक विनय कुमार ने कहा कि सिरमौर जिला में कांग्रेस की सीटें पांच से घटकर दो रह गई है। इसलिए आज कांग्रेस को उसके कार्यकर्ताओं को जरूरत है । कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बेली राम शर्मा ने स्पष्ट तौर पर गंगूराम मुसाफिर को टिकट देने की पैरवी की । कांग्रेस की जनसभा में पच्छाद के हर क्षेत्र से लोगों ने भारी उत्साह के साथ शिरकत की और सनातन धर्म मंदिर का हॉल खचाखच भरा रहा । कुछ लोग हॉल के बाहर से भी कार्यक्रम देखते नजर आए ।